बलिया (जनमत) : – यू पी के बलिया जनपद के सोहांव ब्लॉक के पिपरा कला में एक युवा समाज सेवी आकाश सिंह ने अपने गाँव मे विकास और गाँव वालों की सेवा करने के लिए अमेरिका में नौकरी का आफर पैकेज छोड़कर अपने गाँव का विकास कैसे हो इसके बारे में सोचा। उनके मनमें था कि गाँव मे विकास होना चाहिए। इसी दृढ़ इच्छा लिए एक कार्यक्रम कर अपने गाँव वालों को फ्री में एंबुलेंस देकर शुरुआत करते हुए प्रतेयक माह चिकित्सकों द्वारा हेल्थ कैम्प की शुरुआत किये।
इसी के साथ ही गरीब बच्चों को फ्री ट्यूशन की व्यवस्था गाँव की गलियों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था ,महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला ब्रिर्गेड ,किसानों के लिए कुशल वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि सलाह खाद बीज की उचित व्यवस्था । और तमाम गाँव मे विकास की बात कही है।जिसके बाद तमाम राजनैतिक लोगों में खलबली मच गयी है। हालाँकि इनके इस कार्य की सराहना चारो तरफ हो रही है लेकिन क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में भी ये अब चर्ह्चा में आ गएँ हैं.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…