चूहे पकड़ने के जाल में फंस गया “तेंदुआ”…

UP Special News

बाराबंकी (जनमत) :- यूपी के बाराबंकी जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. जहाँ  खरगोश और चूहे पकड़ने के लिए नहर पटरी पर बिछाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस दौरान दहाड़ मारते हुए तेंदुआ किसी तरह निकल कर भाग निकला। वन विभाग की टीम इलाके में कांबिंग कर रही है। रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदऊपारा के पास से निकली नहर पटरी पर खानाबदोश बिरादरी के लोगों द्वारा खरगोश और चूहा पकड़ने के लिए नहर की पटरी पर जाल बिछाया गया था।

इस जाल में छल्ले लगे थे। मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि छल्ले में तेंदुए का पैर फंस गया है। यह देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी।इस दौरान तेंदुआ अपना पैर छुड़ाकर पास में ही गन्ने के खेत में घुस गया। सूचना पाने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत है। डीएफओ रुस्तम परवेज ने बताया कि कांबिंग की जा रही है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…