इलाज के अभाव में ज़मीन पर रेंग-रेंगकर दम तोड़ रही हैं “जिंदगी”…

UP Special News

देवरिया (जनमत):- यूपी के देवरिया के जिला अस्पताल  में आक्सीजन के अभाव में तड़प तड़प कर मरीज़ दम तोड़ रहें हैं, वहीँ जिला अस्पताल के इमरजेंसी में  हर दिन लगभग सैकड़ो सास के मरीज ऑक्सीजन कि कमी से अपनी जिंदगी को अलविदा कह रहें हैं.  जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बेड मिलना तो दूर की बात जमीन पर भी जगह खाली नज़र नहीं आ रही है, ये मंजर देख जहाँ एक तरफ इंसानियत दम तोड़ रही हैं वहीँ दूसरी तरफ जिंदगी घुट घुटकर दम तोडती नज़र आ रही है,

वहीँ हैरान करने वाली बात ये हैं कि जिला अस्पताल प्रशासन को  ये मरीज़ नज़र तक नहीं आ रहें हैं आपको बता दे कि  यहाँ अधिकतर मरीज़ सास से जुडी समस्याओं के है…. और जिनकी सांसें चल भी रहीं हैं वो भी किसी तरह से जुगाड़ से आक्सीजन का इंतज़ाम कर रहें हैं …… वहीँ इसपर अधिकारी कुछ बोलने से कतरा रहें हैं ….

वहीँ कोरोना को लेकर कोई बोलने तक को तैयार नहीं हैं और सोशल डिस्टेंसिंग आदि भी सिर्फ कागजों में हो रहीं हैं. मरीजो को बेड तक नहीं नसीब हो पा रहा हैं और मरीज़ ज़मीनों पर रेंग रेंगकर और बेड के नीचे चीख चीखकर दर्द से करहने को मजबूर हैं, यह मंजर रूह कंपा देने के साथ झकझोर देने वाला हैं .  वही उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कह रही है प्रदेश के किसी भी जिलें में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है लेकिन देवरिया जिला अस्पताल के इमरजेंसी की हालात देखकर प्रदेश कि स्वास्थ्य व्यवस्था का अंदाजा ज़रूर लगा सकतें हैं……

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…