कानपुर (जनमत) :- हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कानपुर पुलिस को अचानक इनाम देने की बात उनके महकमे के बड़े अधिकारी करने लगे, तो कोई भी चौंक जाएगा. मगर कानपुर पुलिस के साथ के एसा ही हुआ है, जिसके बाद ये पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, अब ज़रा आप भी जान ले कि आखिर कानपुर पुलिस ने एसा कौन सा काम कर दिया है जिससे खुद ज़ोन के डी आई जी ने 25 हज़ार रुपये का इनाम दिया है.कानपुर नगर का गंगा बैराज जिसे पर्यटक स्थल के रूप में भी देखा जाता है और सुसाइड पॉइंट के रूप में देखा जाता है. यहाँ लोग अपने परिवार या दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने भी आते है तो इसी गंगा बैराज के पुल से गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर लेते है.
जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 8 मार्च को गंगा बैराज से एक युवक गंगा नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने पहुंचा था. मगर वहाँ मौजूद कल्याणपुर क्षेत्र की PRV-0431 ने खुदकुशी के लिए आये उस व्यक्ति के इरादे को भापकर उसे किसी तरह पकड़ लिया और उसकी न केवल जान बचाई बल्कि परिवार के एक सदस्य के रूप में उसे सांत्वना भी दी.इनके मुताबिक़ HC संजीव कुमार, आरक्षी मनोज, रत्ना व प्रेमलता की टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी और उन्हें ₹25000 के इनाम भी दिया. बहरहाल अब इस मित्र पुलिस के इस कार्य को जो भी सुन रहा है वो उनके इस कार्य की सराहना कर रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
SPECIAL DESK.