महराजगंज/जनमत। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनुनय झा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने गुरूवार की शाम छह बजे से जिले की सभी शराब की दुकान को बंद करा दिया गया। अब शराब की यह दुकानें एक जून को मतदान समाप्ति के बाद ही खुलेंगी। इससे शराब की दुकानों पर भारी भीड़ भी देखी गई। सबसे ज्यादा लोग ठंडी बीयर की दुकान पर नजर आए। कुछ स्थानों पर शराब का स्टाक करने की भी सूचना मिलती रही।
आबकारी निरीक्षक अमित दूबे ने बताया कि जिले में 170 देसी शराब, 62 अंग्रेजी शराब और 70 बीयर की दुकानें हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर मतदान के 48 घंटे पहले गुरूवार की शाम छह बजे से इन सभी शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया है। अब यह दुकानें मतदान समाप्ति के बाद खुलेंगी।
मतगणना के दिन भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बंदी के आदेश के बाद भी कहीं शराब बिक्री करते समय कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
REPORTED BY – VIJAY CHAURASIYA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR
UP NEWS HINDI, JANMAT NEWS HINDI UP, JANMAT NEWS SONAULI,