लखनऊ (जनमत) :- यूपी में लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए और बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में अधिकतर मंत्रियों ने यह सुझाव दिया। साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान देने पर जोर दिया गया, ताकि लोगों को अधिकाधिक रोजगार मिल सके। 17 मई के बाद महामारी से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाते हुए आर्थिक गतिविधियों पर भी फोकस किया जाएगा। स्थानीय उद्यमों पर भी अधिकाधिक फोकस किया जाएगा, ताकि प्रदेश का प्रत्येक गांव और जिला आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। चूकी लॉक डाउन के चलते जहाँ अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी हैं वहीँ दूसरी तरफ जन जीवन को पटरी पर लाने के लिए इस पर सरकार द्वारा काम किया जा रहा है.
इसी के चलते कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसमें मंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के साथ आर्थिक गतिविधियों के लिए अधिक से अधिक अनुमति देने की बात कही। कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ शादी-ब्याह की अनुमति भी देने का सुझाव दिया। इस दौरान सीएम ने प्रभारी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने जिलों पर लगातार ध्यान दें। फिलहाल पीएम मोदी ने भी अपने समोब्धन के दौरान लॉक डाउन के चौथे चरण के बारे में जानकारी दी और इसकी सूचना जल्द दिए जाने की बात भी कही गयी.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.