“लुटेरी दुल्हन” ने दुल्हे के जज्बातों पर डाला “डाका”

CRIME UP Special News

शाहजहांपुर (जनमत) :- जहाँ रात के अँधेरे में लूटेरे और डकैत चोरी की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो जातें हैं वहीँ अब रिश्तो में भी लूट मार की स्थिति पैदा हो गयी है चुकी यह कलयुग है यहाँ रिश्ते शर्मसार भी होतें हैं और पैसों के लिए तार तार भी .. इसी कड़ी में शाहजहांपुर जिले में उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब एक मूकबधिर युवक से शादी करने के कुछ घंटे बाद ही “लुटेरी दुल्हन”  70000 रुपये की नकदी और जेवर  लेकर  नौ दो ग्यारह  हो गई है। दरअसल शाहजहाँपुर के हरदोई चौराहे पर स्थित मंदिर में विवाह  कार्यक्रम सम्पन्न हुआ…  और खाना पीना  होने के बाद  दुल्हन फुर्र हो गई। वहीँ इस मामले में दुल्हे के पिता के मुताबिक उनके मूकबधिर बेटे की शादी गांव के ही एक व्यक्ति ने गोरखपुर के एक दलाल के द्वारा 70000 में तय कराई थी.

जिसके बाद शाहजहांपुर में दोनों परिवारों ने हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार शादी की रस्म अदा की लेकिन अचानक पूरे परिवार की खुशियों में उस समय ग्रहण लग गया जब घर वापसी के दौरान दुल्हन अपनी कथित माँ के साथ शौच के लिए निकली और काफी समय बीत जाने के बाद भी वापस नहीं आयी. जिसके बाद दुल्हन को ढूंढने निकले ससुरालीजनो के पैरों तले उस समय  ज़मीन खिसक गयी जब लुटेरी दुल्हन की कथित माँ से  पूरे मामले की हकीकत पता चली.

दुल्हन की कथित माँ ने बताया कि वो यहाँ पर एक हजार रूपये के लिए किराएँ पर दुल्हन की मां बनकर अई थी और जिसे दुल्हन समझा जा रहा था वो पहले से ही शादीशुदा है. जिसके बाद ससुरालवालों ने तत्काल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और कथित माँ के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार लुटेरी दुल्हन को जल्द गिरफ्तार किये जाने का दावा किया जा रहा है.

Posted By :- Ankush Pal