महाराजगंज(जनमत):- हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के साथ भगवान परशुराम की जयंती भी मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के तृतीया तिथि को प्रदोष काल में हुआ था। भगवान परशुराम को भगवान विष्णु के छठे स्वरूप माना जाता है। मान्यता है कि परशुराम का जन्म धरती पर राजाओं द्वारा किए जा रहे अधर्म, पाप का विनाश के लिए हुआ था। कहा जाता है कि भगवान परशुराम चिरंजीवी है जो आज भी जीवित हैं।
इसी क्रम में जिला महाराजगंज निचलौल के क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर परशुराम जयंती मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। वही लोगो ने सुनील दत्त दुबे को भगवान परशुराम की फोटो भेट की और माला पहना कर उन का स्वागत किया| इस मौके पर समाजसेवी सनी दुबे और सोनू पाण्डेय मौजूद रहे|