मंदिरों और मस्जिदों से उतारे जा रहे “लाउडस्पीकर”… 

UP Special News

कौशाम्बी (जनमत) :- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद धर्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटने शुरू हो गए। लोगो ने अपनी स्वच्छा से लाउडस्पीकर उतार लिए है। अब धर्मिक स्थलों पर मानक के अनुरूप ही लाउडस्पीकर बजेगा।आदेश जारी होने पर ज़िले के तीनो एसडीएम और सीओ ने सभी थानों पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर कोर्ट और सरकार के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा था। जिसके बाद मस्जिदों के इमाम और मंदिरों के पुजारियों ने अनावश्यक रूप से लगे लाउडस्पीकर को हटाने का काम शुरू कर दिया है। लोग खुद ही मीनारों से लाउडस्पीकर उतर रहे है। जो एक स्पीकर बचेगा उसकी भी तय मानक के अनुसार ही आवाज़ रहेगी। जिससे ध्वनि प्रदूषण रोकने में काफ़ी हद तक सहयोग मिलेगा।

लाउडस्पीकर मामले में क्या शासन आदेश है, और पूरे जनपद में कितने मस्जिद और मंदिर है, इसकी जानकारी के लिए तीनो एसडीएम से फोन पर सम्पर्क किया गया। तो चायल और सिराथू ने तो फ़ोन रिसीव कर बताया कि अभी तक उनको इसके बारे में सही जानकारी नही है। लेकिन मंझनपुर एसडीएम ने फ़ोन रिसीव नही किया। जिस कारण से बात नही हो सकी।- पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में आज और दो दिन पहले से ही हम लोगो द्वारा दोनों समुदाय से बात की जा रही है। उसका परिणाम ये रहा कि आज सारे धार्मिक स्थलों से जो अतरिक्त लाउडस्पीकर है, और जो अनावश्क लाउडस्पीकर है सारे उतारे जा रहे है। लोग स्वम से ही लाउडस्पीकर उतार रहे है। जो बचे हुए है उनको बता दिया गया है कि निर्धारित डिसेबल पर आप बजाएंगे। ये कार्यवाही पूरे ज़िले में चल रही है।

REPORT- RAHUL BHATT

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…