मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल देहात के मोहल्ला पोतियाना निवासी सोनू शर्मा का प्रेम प्रसंग 20 वर्षीय एक युवती से चल रहा था बीते 4 दिन पूर्व प्रेमी के घर रात्रि 4:00 बजे के लगभग उसकी प्रेमिका आ गई की और घर से भाग जाने का दबाव डालने लगी तो प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एक पार्क में छोड़ दिया और घर आकर अपनी पूरी बात परिजनों को बताई तो परिजनों ने युवती को वहां से लाकर उसके पिता के हवाले कर दिया 2 दिन तक कुछ नहीं हुआ इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने पंचायत डाल दी पंचायत के दौरान ग्राम प्रधान देशराज ने दोनों परिवार के मध्य यह फैसला सुनाया कि या तो प्रेमिका के परिजनों को डेढ़ लाख रुपए दे दो अन्यथा आप के विरुद्ध बलात्कार के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी प्रेमी के परिजनों के हाथ पैर फूल गए उस समय उन्होंने जो प्रधान ने कहा मान लिया|
तो वही प्रेमिका के परिजनों ने यह भी धमकी दे डाली की 3 घंटे के अंदर डेढ़ लाख रुपए दो नहीं तो सोनू को मौत के घाट उतार देंगे परिजन रुपयों का इंतजाम करने मे जुट गए तो वही प्रेमी अपनी मां से मंदिर जाने की बात कहकर अचानक लापता हो गया जिसकी पूरी रात तलाश की गई और जब उसका कहीं पता नहीं चला तो सुबह सूचना मिली कि उसकी लाश जनपद इटावा के क्रॉसिंग रेलवे लाइन पर पड़ी है इस संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पाकर पूर घर में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई|
वही प्रेमिका के परिजन पकड़े जाने के भय से घर छोड़ कर फरार हो गए सोनू के मृत शरीर का पोस्टमार्टम जनपद इटावा में कराया गया लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई इटावा पुलिस ने घटना को करहल थाना क्षेत्र होना बता कर मामले को जनपद मैनपुरी में ही रिपोर्ट दर्ज कराने कहते हुए टाल दिया तो वही थाना करहल पुलिस ने भी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के ही परिजनों ने गोली से जान से मारने की धमकी दी थी|