लखनऊ(जनमत). आज राज्यपाल राम नाईक ने विश्वविद्यालय में बीते दिन शिक्षकों और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच हुए विवाद को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ विवि के कुलपति एसपी सिंह से पूरे घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी हैं. राजधानी लखनऊ में कल छात्रों का आक्रोश और शिक्षकों से उनका विवाद चर्चा का विषय रहा. लखनऊ विश्वविद्यालय में 2 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे छात्र बीते दिन आक्रोशित हो गये और मामला गम्भीर हो गया. जिसके बाद छात्रों और शिक्षकों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
इस दौरान कई शिक्षक घायल हो गये. नाराज शिक्षकों ने काउंसलिंग रोक दी और कॉलेज बंद करवा दिया. वहीं अब इस मामले में शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया है. लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ) ने इस मामले में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है
आज लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ ने एलयू परिसर में आम जनसभा की. इस दौरान शिक्षकों ने उपद्रवी छात्रों को रोकने और उनसे निपटने की रणनीति बनाई. उन्होंने इस बाबत कुलपति एसपी सिंह से भी मुलाक़ात की और घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की इतना ही नहीं शिक्षक संघ ने पुलिस को भी इस मामले में लापरवाह बताया. उन्होंने एसएसपी, सीओ, स्थानीय थाना प्रभारी के खिलाफ भी कारवाई की मांग की है
लुटा और लुआक्टा शिक्षक संघ इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलने वाले हैं. वे डिप्टी सीएम से मिल उपद्रवी छात्रों और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके अलावा जल्द कार्रवाई न करने पर शिक्षक संघ आन्दोलन भी कर सकता है. वहीं प्रदेश के तमाम शिक्षक संस्थानों का आंदोलन को समर्थन मिला है वहीं कुलपति एसपी सिंह ने इस मामले में आरोप लगाया कि इस विवाद में छात्रों के अलावा बाहरी अराजक तत्व शामिल थे.
ये भी पढ़े –