पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल को मिला बड़ा सम्मान

UP Special News

लखनऊ(जनमत):-  देश के विशालतम सामानों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर लाने और ले जाने  तथा यात्रियों के संचालन में रेल परिवहन का बहुत ही महत्त्वपूर्ण स्थान है। व्यापार-व्यवसाय, तीर्थयात्रा आदि का अवसर सुलभ कराने वाले साधनों की दृष्टि से रेलें देश की जीवन रेखा है। वही आप को बता दे कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्री सुविधा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0 गोण्डा जं0, मनकापुर जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं बादशाहनगर स्टेशनों को आईएसओ 14001: 2015 (Environment Management System) Certification एवं साथ में Consent to Operate (CTO) under Air & water Act प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए एक गौरवपूर्ण बात है क्योंकि इस उपलब्धि से ग्रीन ट्रिब्यूनल ऑफ इंडिया (एनजीटी) द्वारा जारी निर्देश 141/2014 का अनुपालन सुनिश्चित हो पाया है।

इससे मंडल के स्टेशनों के हरित संचालन को प्रमाणिकता मिली है। इस उपलब्धि के प्राप्त होने पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि ग्रीन ट्रिब्यूनल ऑफ इंडिया (एनजीटी) द्वारा आईएसओ 14001:2015 एवं CTO under Air & water Act   सर्टिफिकेट से सम्मानित होने वाला लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे का प्रथम मण्डल है।

आईएसओ 14001:2015 एवं CTO under Air & water Act प्रमाण पत्र जारी होने से मण्डल के स्टेशनो को ईको स्मार्ट स्टेशन बनाने में यह महत्वपूर्ण कदम है। इस सर्टिफिकेट के प्राप्त होने से लखनऊ मण्डल के पर्यावरण प्रदर्शन रेटिंग में सुधार हुआ है।

Posted By:-Amitabh Chaubey