लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने लखनऊ जं॰-गोरखपुर खण्ड के बीच मंडल के सीनियर शाखाधिकारियों के साथ में मिल कर संरक्षा एवं विकास कार्यों के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया ।
डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने अपने निरीक्षण के दौरान बुढ़वल जं॰, मनकापुर जं॰, बस्ती के साथ साथ खलीलाबाद स्टेशन पर स्थित पैनल रुम, पी॰आर॰एस॰, रेलवे आवासीय कालोनी, सरकुलेटिंग एरिया,स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पेय जल सुविधा के साथ साथ उन्होंने स्टेशन प्लेटफार्म, कैब-वे, ‘काॅनकोर्स एरिया’ ,प्लेटफार्म शेड, यात्री विश्रामालय, प्रतीक्षालय, पार्सल बुकिंग कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
और साथ ही अन्य यात्री सुविधाओं आदि का गहन निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों से परिचर्चा की तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए । इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरिश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) एस.एस.कैरों , वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।) पावस यादव, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी यू॰पी॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक आर॰ के॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ऐशबाग डा0 संजय तिवारी एवं अन्य अधिकारी, सुपरवाइजर व कर्मचारी उपस्थित थे ।
उन्होंने स्टेशन परिसर एवं रेलवे कार्यालयों के अनुरक्षण तथा रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई हेतु निर्देश दिया।
Posted By:- Amitabh Chaubey