लखनऊ (जनमत) :- यूपी के राजधानी लखनऊ में हाल ही में एक मॉल की शुरुवात हुई, लूलू माँल…. वहीँ इस मॉल की भव्यता के चर्चे आम हो ही रहे थे की इसी बीच इस नए नवेले मॉल का नाता विवादों से भी जुड़ना शुरू हो गया. इसी कड़ी में हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ जिसमे कुछ लोग मॉल के अन्दर नमाज पढ़ते हुए नजर आयें और मामला बड़ा ही था की कुछ दिन बाद हनुमान चालीसा पढने का मामला भी सामने आ ही गया. हालाँकि सूबे की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और ड्रोन से निगरानी का फरमान भी जारी कर दिया. इसी के साथ आज सीएम योगी ने आगे आकर मामले में अपना पक्ष रखा और सौहाद्र बनाये रखने की अपील करते हुए आराजक लोगो और माहौल खराब करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश भी जारी कर दिया और पुलिस को विशेष रूप से इस मामले में कार्यवाही के लिए एक तरह से निदेशित किया.
हालाँकि सीएम योगी के निर्देश के कुछ समय बाद ही नमाज पढने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस ने आखिरकार कर ही ली और मामला लगभग सामान्य होता नज़र आ ही रहा था की इसी बीच इस विवाद में नया मोड़ आ गया और अयोध्या के संत जगद्गुरु स्वामी परमहंसदास अचानक लू लू मूल पहुच गएँ और नाटकीय अंदाज में मौल के शुर्द्दीकरण करने का दावा करने लगे, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की यह मूल जेहाद का अड्डा बन गया है और 80 प्रतिशत से अधिक लोग यहाँ पर जेहाद फ़ैलाने का काम करते है. वहीँ अब देखने वाली बात ये होगी की इस मामले में अब आगे क्या होता चुकी फिलहाल मामला थमता हुआ तो नज़र नहीं आ रहा है हालाँकि प्रशासन इस पूरे मामले पर पैनी नज़र जरूर बनाये हुए हैं और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी कदम उठाये जाने की बात भी कही जा रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…