प्रतापगढ़(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में सासंद संगम लाल गुप्ता और मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव की उपस्थिति में दांदूपुर रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर दांदूपुर मिटाकर मां बाराही देवी धाम अंकित किया गया।
सांसद ने कहा कि चौहर्जन स्थित शक्ति पीठ मां बाराही देवी के महात्म्य को दृष्टिगत रखते हुए दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही देवी धाम किये जाने से पर्यटन मानचित्र पर धाम का प्रचार प्रसार होने के साथ स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार होगा। जिससे आम जनमानस को लाभ मिलेगा। सांसद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। विधायक धीरज ओझा ने कहा कि 51 शक्ति पीठो में एक मां बाराही देवी धाम को मैहर व विंध्याचल शक्ति पीठों की भांति ही विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाना अभूतपूर्व कार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का आभार जताया।
नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने स्टेशन परिसर में जन सुविधा की दृष्टि से हाई मास्ट लाइट एवं पिंक टॉयलेट का लोकार्पण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ मण्डल अभियंता बीके तलवार, निहालुद्दीन, ईओ राज भान शुक्ल, नीरज ओझा, नीलम इंसान,शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा,पूर्व प्रमुख गौरा राकेश सरोज आदि मौजूद रहे।