मथुरा(जनमत):- मथुरा जनपद की बेसिक शिक्षा का हाल बुरा है और किसी से छिपा नहीं है समय समय पर इसके कारनामे सामने आते रहते हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला मथुरा के प्राथमिक विद्यालय दघेटा प्रथम विधानसभा क्षेत्र बलदेव में जहां मंगलवार को हुई रिमझिम बरसात से विद्यालय का स्वरूप तालाब में बदल गया लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है यह सबसे खास बात यह रही कि जब यहां मैडम साहिबा स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए आए तो बच्चों ने उनके लिए कुर्सी का पुल बना दिया और बच्चे पानी में खड़े होकर कुर्सी लगा लगा कर अपनी मैडम को स्कूल में ला रहे थे|
इन तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से एक महिला शिक्षिका छोटे छोटे नन्हे बच्चों से कुर्सियां लगवा कर पुल बनावा रही हैं यह वीडियो गांव से ही वायरल हुआ है और ग्रामीणों ने अपनी समस्या को इस प्रकार रखा है इस विद्यालय में सुविधा के नाम पर क्या है कितना विकास रहा यह आप खुद देख सकते हैं किस तरह से यहां नाली निर्माण या अन्य निर्माण कराए गए इन तस्वीरों के माध्यम से कुछ भी कहने की आवश्यकता नहीं है सब कुछ आप समझ सकते हैं ,,
यह विधानसभा क्षेत्र है मथुरा जनपद के जाने-माने विधायक पूरन प्रकाश का जो लगातार दूसरी बार बलदेव विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं अब जरा देखिए कि विधायक के स्कूल के विद्यालय की हालत क्या है विद्यालय में बरसात के पानी से तालाब की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है ग्रामीण कहते हैं कि इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से कई बार की है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई ,,,
Reported By:- Sayyed Jahid
Posted By:- Amitabh Chaubey