महंत अवैद्यनाथ महाराज अखिल भारतीय प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/02 दिसम्बर 2024। महंत अवैद्यनाथ महाराज अखिल भारतीय प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। यह पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर तक आयोजित होगी।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे।

इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 12 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान खेल निदेशक आरपी सिंह, अरुणेश शाही और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।

REPORTED BY AJEET SINGH

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR