निरंजनी अखाड़े  के महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत….

UP Special News

प्रयागराज (जनमत) :- निरंजनी अखाड़े के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, उनका शव अल्लापुर स्थित अपने मठ के कमरे में लटकता हुआ मिला। वहीँ इस दौरान सुसाइड नोट मिला जिसमे कई शिष्यों से दुखी होने की बात का जिक्र किया गया है.जिसके बाद मामला लगातार उलझता ही जा रहा है। वहीँ पिछले दिनों श्री बाघम्बरी गद्दी मठ को लेकर नरेंद्र गिरि का अपने शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद चला था।पुलिस ने महंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि, लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि शिष्य आनंद गिरि ने आरोप लगाया है कि गुरुजी की हत्या की गई और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए

आपको बता दे कि देश भर में नरेंद्र गिरी साधु संतों के बीच काफ़ी पैठ रखते थे। उनकी अध्यक्षता में अखाड़े का निर्णय अंतिम होता था। महाकुंभ, अर्धकुंभ या अन्य कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन किये जाने से पहले एक बार उनकी राय अवश्य ली जाती थी।वहीं, अब महंत के अंतिम संस्कार की भी तैयारियां की जा रही हैं। उनके पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सीएम योगी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित कई लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारी लगातार जांच में जुटे हुएं हैं ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..