1000 वर्ष के बाद महाराजा सुहेलदेव को मिला “सम्मान”…

UP Special News

बहराइच (जनमत):- महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे इस दौरान महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का भूमि पूजन किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल सहित  चितौरा झील के सौंदर्यीकरण का शुभारंभ किया/ बसंत पंचमी के अवसर पर चितौरा झील के तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्मारक स्थल पर वृक्षारोपण भी किया.

प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में जुड़ते ही  तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा / पीएम ने  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चितौरा झील के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया और महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज का अनावरण भी किया / इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए  बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि लगभग 1000 वर्ष के बाद भारतीय अस्मिता और मातृभूमि की रक्षा करने वाले वीर शौर्य पराक्रमी और स्वाभिमान के प्रतीक महाराजा सुहेलदेव को सम्मान मिलने जा रहा है/ इस अवसर पर सभी बहराइच वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं /साथ ही साथ ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जो योजना बनाई है उसकी सराहना  भी की जानी चाहिए. /शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता प्रदान की. इस अवसर पर   कई सांसद और विधायक भी मौजूद रहें.

POSTED BY:- ANKUSHPAL…

REPORTED BY:- RIZWAN KHAN…