लखनऊ (जनमत) :- यूपी फिल्मसिटी को लेकर मचे घमासान पर मोहसिन रजा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में आकर बॉलीवुड को धमका रही है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र की उद्घव सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है।
राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में ही उद्योग लगाएंगे। जिस पर मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के महाराष्ट्र पहुंचने पर महाराष्ट्र सरकार के लोग घबरा गए हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे यहां मैग्नेटिक पावर है पर जिस तरह से कलाकार मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जता रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मैग्नेटिक पावर तो योगी में है। बता दें कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्मसिटी बनाए जाने व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। हालंकि फिल्मसिटी को लेकर ये विवाद बढ़ता चला जा रहा है जिसके और बढने की आशंका है.
Posted By:- Ankush Pal.