महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया “कासगंज” का दौरा…

UP Special News

कासगंज (जनमत);- यूपी के कासगंज, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज कासगंज केसोरों गेट स्थित श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्यामंदिर कॉलेज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे, कार्यक्रम में महामहिम के शिरकत करने पर विद्या भारती परिवार के कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं ने राज्यपाल का प्रतीक चिन्ह ओर फूलों की माला पहना कर स्वागत किया,इस दौरान उन्होंने बताया कि कासगंज जिले से बहुत पूरा रिश्ता रहा है,क्योंकि बो कासगंज शहर के विलराम गेट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सन 1966 से लेकर 1971 तक प्रिंसिपल भी रहे थे.

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कासगंज में आकर बेहद खुशी मिली है, उन्होंने कहा कि कासगंज में सोरो बहुत सुंदर जगह है,ओर सोरो को सुंदर बनाने के लिए आप संकल्प ले,तो मेरा कासगंज आना सफल होगा,राज्यपाल ने कहा कि कासगंज का में ऋणी हूं, यहां समाजसेवी ओर दानी लोग है,प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाना चाहते है,इसलिए आप सब लोग देश को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करे वही लोगो को संबोधित करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भाबुक भी हो गए,और उनकी आंखों में आँसू भी देखने को मिले।

REPORT- SONU DUBEY… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…