बिजली विभाग की दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 5 घायल, एक की हालत गंभीर

UP Special News

गोरखपुर/जनमत/07 दिसम्बर 2024। शहर के नॉर्मल इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, नाली निर्माण के लिए मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली विभाग की पुरानी और जर्जर दीवार अचानक गिर गई। दीवार के मलबे में कई मजदूर दब गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दीवार बेहद कमजोर थी और समय पर मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ।
इस घटना ने इलाके में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा के उपाय बढ़ाने और हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश दिए हैं।

REPORTED BY AJEET SINGH

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR