देश /विदेश (जनमत ) :- कुल्लू जिले के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है। ऐसी सूचना है कि हादसे का शिकार स्कूली बच्चे भी हुए हैं। बस के अंदर शव फंसे हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल भी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है।
जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है। ऐसी सूचना है कि हादसे का शिकार स्कूली बच्चे भी हुए हैं। बस के अंदर शव फंसे हुए हैं।
हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है। कई लोग घायल हैं। फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Posted By – Vishal Mishra