लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल/लखनऊ चन्द्रमोहन मिश्र के निर्देशन में केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण निधि 2022-23 के तहत ‘‘महिला सशक्तीकरण एंव लैगिंग संवेदीकरण (Gender Sensitization) के सम्बन्ध में ”मंडल स्तरीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं आगन्तुक अतिथिगणों व वरि. अधिकारियों के सम्मान के साथ की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एनजीओ ‘‘ अर्ज फाउण्डेशन -गोमतीनगर’’ के फाउण्डर एवं एम.ए.एच.यू अंसारी, उ0प्र0 भारतीय नागरिक कल्याण समिति के प्रेसीडेन्ट सहित रविशंकर सिंह-ससुआ/रेसुब/लखनऊ ने भाग लिया।
उक्त कार्यशाला में निरी./यात्रीसुरक्षा, निरी./मुख्यालय, निरी/मसुनिक मुकाधि/रेसुब/लखनऊ सहित मंडल के कुल 90 स्टाफ ने सभागार में उपस्थित होकर सहभागिता की तथा इस कार्यशाला का ऑन लाइन प्रसारण लिंक के माध्यम से किया गया जिसमें मंडल के सभी यूनिटों के प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगभग 200 बलसदस्यों की सहभागिता को सुनिश्चित किया गया।
इस कार्यक्रम में एनजीओ के फाउण्डर के द्वारा जेण्डर के बाबत बताया गया एवं लिंग भेद, सी बाक्स, इत्यादि को उदाहरण सहित बताते हुए उपस्थित स्टाफ से विचार-विमर्श किया गया। जिस में कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ द्वारा सहभागिता की गयी। अजमेर सिंह यादव निरी/मं.क्वा.मा. साथ उनि बी0एन0तिवारी के द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्रमोहन मिश्र द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।