सिद्धार्थनगर (जनमत):- जनपद सिद्धार्थनगर से अपनी किस्मत को आजमाने के लिए मुंबई आए मनोज परदेसी जो मुंबई में एक पान की दुकान चलाते हैं। और साथ ही साथ भोजपुरी एल्बम में भी काम करके अपना किस्मत संवारना चाहते हैं। आज हमने मनोज परदेसी से बात किया तो उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों में गाना गाने का शौक बचपन से ही था। मैं पढ़ाई के समय से ही गाना गाना चाह रहा था। लेकिन गांव में सुविधा और घरेलू दिक्कतों के कारण गाना गाना नामुमकिन सा लगने लगा। तो मैं मुंबई चला आया और मुंबई में ही जीवकोपार्जन हेतु पान का दुकान करने लगा और उसके बाद गाना गाने का भी प्रयास करने लगा। और अब मेरा प्रयास रंग भी लाने लगा। आज दर्जनों एल्बम हम रिलीज कर चुके हैं। और जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं|
हमारे रिलीज की हुई एल्बमों में देवी गीत, भोजपुरी गीत, और एक गीत हमने भाजपा सरकार के ऊपर भी गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। और मुझे उम्मीद है कि मेरा कैरियर आगे चलकर काफी उज्जवल होगा। वहीं घर वालों की बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे घर वाले भी अब हमारा काफी सपोर्ट कर रहे हैं। गांव के लोग भी सपोर्ट कर रहे हैं जिससे मुझे काफी खुशी मिल रही है। और मुझे लगता है कि जल्द ही मैं अपने मकसद में कामयाब होऊंगा। मनोज परदेसी के गानों को लेकर गांव के लोग भी काफी खुश हैं गांव वालों का कहना है कि मनोज परदेसी आगे चलकर अच्छा गायक बनेगा और गांव का नाम रोशन करेगा।
Reported By:- Dharamveer Gupta
Posted By:- Amitabh Chaubey