महराजगंज (जनमत):- यूपी के महराजगंज निचलौल- बहुआर मार्ग पर गुरूवार को जंगल में वनसप्ती माता के स्थान पर मनौती कथा के दौरान पुराना जामुन का पेड़ उखड़ कर गिर गया। इस दौरान पांच महिलाएं घायल हो गईं। इन्हे इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया गया, इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम मिश्रौलियां निवासी वीरेन्द्र गौड़ के घर के लोगों की मनौती की कथा निचलौल रेंज के जंगल में बहुआर मार्ग पर वनसप्ती माता के स्थान पर अपराह्न ढाई बजे हो रही थी। इसमें उनके परिवार और रिश्तेदारी के तकरीबन 30 लोग इकट्ठा हुए थे। इस बीच कथा स्थल के बगल में जंगल का पुराना जामुन का पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गया।
इस हादसे में रम्भा निवासी ग्राम औरही, मंसूरगंज पिपराइच, रीता निवासी ग्राम बजहा उर्फ अहिरौली, इंदू, खुशी और राधिका तीनों निवासी ग्राम मिश्रौलिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से निचलौल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद खुशी और इन्दू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
REPORT- NAVEEN PRAKASH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..