बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य को लेकर केन नदी पर किया गया मार्क ड्रिल

UP Special News

बांदा/जनमत। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य को लेकर केन नदी पर मार्क ड्रिल किया गया। इस मौके पर एडीएम व एनडीआरफ तथा बाढ़ सुरक्षा व बचाव सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ जाने पर लोग अपना बचाव कैसे करें, इसको लेकर जागरूक किया गया। मार्क ड्रिल करते समय सुरक्षा व्यवस्था व एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रही।

जिला प्रशासन, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मार्क दिल के दौरान मौजूद रहे। बाढ़ प्रभाव क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए। निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई। शासन के दिशा निर्देश के क्रम पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर जिला प्रशासन चौकिया बनाएगा। किसी भी डूबने वाले व्यक्ति को कैसे बचाया जाए मार्क दिल में दिया गया प्रशिक्षण। मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ इलाके में बाढ़ आने पर लोगों को प्रशासन करेगा सूचित। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थाई चौकियां एवं इलाज के लिए व्यवस्था की।

REPORTED BY – DURGESH KASHYAP

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR