कुशीनगर (जनमत) : – यूपी के कुशीनगर के जिलाधिकारी दफ्तर में दिन भर चला फ़िल्मी ड्रामा । दरअसल हाथ में शिकायती पत्र थामे एक महिला जिलाधिअकारी के दफ्तर पहुंची और उसने खड्डा तहसील में एसडीएम रहे दिनेश कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया । महिला का आरोप था कि लगातार चार साल से शादी का झांसा देकर एसडीएम साहब मेरा शारीरिक शोषण कर रहें हैं और अब शादी की बात कहने पर 50 लाख रुपये दहेज की मोटी रकम की मांग कर रहें हैं, महिला के इस गंभीर आरोप को देखते हुए डीएम से लेकर एडीएम सहित अधिकारीयों ने महिला को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला शादी पर अड़ी रही।
जिसके बाद चरों खाने चित एसडीएम साहब को मजबूर होकर आखिरकार महिला से शादी के लिए राजी होना पड़ा और देर रात पडरौना नगर के गायत्री मंदिर में इनकी बाकायदे पूरे रीती रिवाज से आखिरकार शादी कराई गई। इस शादी के दो अधिकारी गवाह भी बने और मौके पर मौजूद भी रहें । आपको बता दें कुछ दिन पूर्व एडीएम दिनेश कुमार का हापुड़ जिले में स्थानांतरण हुआ था जिसके बाद वह अपना सामान लेने आए थे जिसपर साथ में रह रही महिला ने उनपर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन जब साहब अपनी बात से ही मुकर गये तो महिला ने उनकी शिकायत करने का मन बनाया और दिन भर चले हाईप्रोफाइल ड्रामे के बाद अंत में एसडिएम साहब को परिणय सूत्र में बंधने को मजबूर होना पड़ा, अचानक उठे विवाद का खुशनुमा ढंग से अंत हुआ और एसडीएम् साहब ने सात फेरे लेकर महिला से शादी कर ली.
Posted By :- Ankush Pal