गाजीपुर (जनमत) :- एक पत्नी के लिए सबसे कठिन समय वह होता है जब उसका पति इस दुनिया को अलविदा कह जाए और बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी के कंधे पर आ जाये लेकिन गाजीपुर के नोनहरा थाना के बभनौली गांव के शहीद अश्विनी यादव की पत्नी अंशु यादव ने इस कठिन वक्त में ना सिर्फ अपनेआप को संभाला बल्कि अपने बच्चों को भी इस दौरान ढाढस बंधाते हुए बच्चो को बताया कि पापा भगवान के पास चले गए हैं अब मैं ही तुम्हारे लिए सब कुछ हूँ…इस दौरान शहीद की पत्नी ने केंद्र सरकार से कार्यवाही की मांग भी कि।
शहीद के सम्मान मे ना सिर्फ गांव वाले बल्कि आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े थे शहीद का शव गांव आते ही लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद अश्वनी यादव जिंदाबाद अश्वनी यादव अमर रहे के नारे गूंजने लगे इसके पश्चात शहीद का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां पर जिलाअधिकारी… पुलिस अधीक्षक… सीआरपीएफ के अधिकारियों सहित तमाम लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये… इस दौरान जिलाधिकारी ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और परिवार के 1 सदस्य को नौकरी दिए जाने के के साथ ही गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को बनवाने की घोषणा भी कि है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, janmat News.