गरीबो के लिए “फ़रिश्ता” बनकर आई मारवाड़ी समिति..

UP Special News

देवरिया (जनमत) :- कोरोना वायरस ने जहाँ पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है, वहीँ दूसरी तरफ देश में इससे बचाव को लेकर सरकार ने लॉकडाउन की व्यवस्था की है, जिसके बाद से ही देश में लॉकडाउन के चलते गरीबो को भोजन के लाले पड़ गए हैं इसी कड़ी में  उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में मारवाड़ी समिति ने गरीबों की मदद करने के लिए कदम बढाया और संकट की इस  घडी में गरीबो के लिए नयी पहल शुरू की है, जिसमे कोरोना वायरस से बचाव करते हुए गरीबों को दो  मीटर की दूरी रखते हुए गोला बनाकर बैठाया जा रहा है और और  भोजन की व्यवस्था की गयी है,

इस दौरान भोजन करने के लिए लगभग 70 लोग मौजूद रहें, साथ ही यह भी ध्यान रखा गया कि लोगो के मध्य कम से कम दो मीटर की दूरी का पालन किया जाए, इस पहल को लेकर मारवाड़ी समिति के सदस्य ने बताया कि गरीबो को भोजन कराने के लिए जिलाधिकारी से समिति ने आदेश ले लिया है और इसके बाद ही इसे शुरू किया गया है. साथ ही बताया कि यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक देश में लॉक डाउन चलेगा और गरीबो सहित बेसहरा लोगो को भोजन कराया जाएगा.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat news.