औरैया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया में शार्ट सर्किट से एक 5 मंजिला इमारत के साड़ी सेंटर में आग लग गई जिसके बाद शो रूम में फसे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं एनटीपीसी से दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने पहुँची जहाँ कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया साथ ही दीवार तोड़कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया | जिसके बाद उन्हें सीएचसी भेजा गया जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया आग की सूचना लगते ही औरैया एसपी चारू निगम समेत एडीएम, सीओ मौके पर पहुँच गए|
औऱया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के दिबियापुर कस्बे में पांच मंजिला इमारता में बने साड़ी सेंटर में आग लग गई वहीं आग की सूचना लगते ही तत्काल एनटीपीसी की दमकल कर्मी व थाना पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचे | जहाँ दमकल की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में जुट गई। वहीं इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग में तीन बच्चों व महिलाओं को दमकल कर्मियों ने सकुशल निकाल बाहर इसके साथ ही लोगों ने प्रशासन को बताया कि एक बच्चा व दुकान कर्मी इमारत में अभी भी फंसे हुए।
जिसके बाद दमकल कर्मी तलाश में जुटे और, इमारत में अंदर जाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग का धुंआ इमारत में भर जाने की वजह से दमकल कर्मियों के लिए चुनौती बनी और दीवाल को तोड़ कर तीसरी मंजिल में घुस कर बेहोसी की हालत में बाहर निकाला जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया जहाँ डाक्टरों ने दोनों को म्रतक बताया वही दोनों की मौत की वजह दम घुटने से हुई है। जिसमे एक बच्चा ओर दूसरा दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी था। मौके पर पहुँची एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया कि एक साड़ी सेंटर में आग लगी हुई थी जिसमें दमकल कर्मचारियों ने 5 लोगो को पहले बाहर निकाला था लेकिन बाद में कुछ लोगो ने बताया दो लोग और अंदर है जिसके बाद उन्हें आधे घण्टे बाद बाहर निकाला गया वहीं, जगह न होने की वजह से फायर कर्मचारियों को दीवार तोड़नी पड़ी और अंदर धुंआ भर जाने की वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई।
Report By – Arun Bajpai
Published By – Vishal Mishra