मौलवी पति ने अपनी पत्नी को दी तीन तलाक, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

CRIME UP Special News

बांदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा मे एक तीन तलाक का मामला सामने आया जहां पर मौलवी पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है तीन तलाक देने के बाद से महिला के परिजनों ने रिश्तेदारों व पंचायत लगाकर मामला निपटाने के लिए कई बार कहा लेकिन बावजूद उसके मौलवी तीन तलाक देने के बाद अपनी बेगम से किसी भी तरह के रिश्ते रखने से मना करा था जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|

                                                                                                        (पीडिता के परिजन)

आपको बता दें पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोरही गांव से सामने आया जहां पर एक महिला को उसके सौहर ने तीन तलाक दे दिया है अब सोचने वाली है जो मौलवी लंबे समय से मौलवी का काम करता था और लोगों के निगाह कराता था अब उस मौलवी को क्या जरूरत पड़ गई की अपनी ही बेगम को तीन तीन तलाक कैसे दे दिया जबकि  उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन तलाक को लेकर के बहुत ही बड़ा कानून बनाया जिससे महिला सुरक्षा और महिलाओं के लिए यह कानून बेहद कारगर बताया जा है लेकिन बावजूद उसके आज भी तीन तलाक के तमाम मामले सामने आ रहे हैं जैसा कि यह मामला सामने आया है|

बिना वजह के महिला को मौलवी सौहर ने अपनी पत्नी को तलाक देने से पहले और बाद मे एक बार भी नही सोचा तलाक देने के बाद महिला के परिवार वाले जब समझौते के लिए गए तो उनसे भी महिला के सौहर ने गाली गलौज की और मारपीट पर आमादा हो गया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर  पूरे मामले की तफ्तीश शरू कर दी  है|

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Durghesh Kashyap