करोड़ों का चूना लगाने वाले “अनी बुलियन ” के एमडी अजीत गुप्ता हुए “गिरफ्तार”

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- निवेश के नाम पर करोड़ों रुपयें का चूना लगाने वाली अनी बुलियन के प्रबंध निदेशक को आखिरकार यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ अयोध्या, लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। यूपी में कोरोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अनी बुलियन के एमडी अजीत गुप्ता आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल सुल्तानपुर जिले में अजीत गुप्ता की कंपनी ने किसानों से करीब 40 करोड़ रुपये की ठगी की है।

पीड़ित किसानों के मुताबिक जिले में करोड़ों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम देने वाली अनी बुलियन कंपनी के एमडी अजीत गुप्ता की पत्नी निहारिका सिंह भारत के विदेश सेवा में तैनात है। इनकी तमाम फोटो अजीत गुप्ता के पास थी। अजीत गुप्ता ने इसका भरपूर फायदा उठाया। प्रदेश के कई जिलों में खुले कंपनी के दफ्तरों में बाकायदा राजनेताओं के साथ पत्नी की फोटो लगाई गई थी। जब भी कंपनी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जाता तो अजीत गुप्ता की पत्नी निहारिका भी कार्यक्रम में मौजूद रहती थी। जाहिर तौर पर उसकी बड़े राजनेताओं के साथ मुलाकात भी होती रहती थी। किसान इसी रसूख के झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां बैठे। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी में करीब पांच सौ करोड़ रुपये का किसानों के साथ ही आम लोगों ने निवेश किया था। जिसके बाद न तो कंपनी ही रहीं और न ही आमलोगों की उमीदें और पैसे डूबने के बाद सभी के सारे सपने बिखर गएँ, हालाँकि पुलिस गिरफ्तारी के विधिक कार्यवाही की बात ज़रूर कह रही है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.