मैनपुरी (जनमत):- पूरा प्रदेश कोरोना वाइरस के कहर से जूझ रहा है जिसके चलते प्रदेश में हजारो की मात्रा में लोग इस प्राण घातक वायरस की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं|
जनपद मैनपुरी में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सभा कक्ष हॉल मैं कोविड-19 जिला कार्यालय कक्ष में शिवर लगाकर कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया जिसमें कोरोनावायरस से बचने के लिए शिक्षकों और मीडिया कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया|
जहां दर्जनों की मात्राओं में मैनपुरी के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने कोरोना की जांच कराते हुए कोविड सील नामक वैक्सीन लगवाई वह जिलाधिकारी ने बताया वैक्सीन अत्यंत उपयोगी है जिससे कोई भी खतरा नहीं है और यह वैक्सीन पूरे जनपद मैं 18 साल की उम्र से लेकर 50 साल की उम्र तक के सभी लोगों को लगवाना सुनिश्चित किया गया है|
हमारी टीम में जगह-जगह कैंप लगाकर कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है|