जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित अभिभावकों ने दिया ज्ञापन

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- एक तो कोरोना की मार तो दूसरी बच्चों की फीस जमा करने की चिंता। दोनों की मार से बच्चों के अभिभावक उबर भी नहीं पाए कि स्कूल खुलने की आहट से अभिभावकों के माथे पर शिकन है। अभिभावकों को डर है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्कूल खुलने से उनके बच्चें कही महामारी की चपेट में न आ जाये।

इसी डर की वजह से निजी संस्था एक आवाज़ एक मिशन ने योगी सरकार से विद्यालय न खोलने की गुहार लगाईं है। संस्था की मांग है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती तब तक स्कूलों को न खोला जाये। मिशन के संयोजक राकेश तिवारी की अगुवाई में लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी मांगो का एक ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया है। संयोजक राकेश तिवारी का कहना है कि लॉकडाउन में प्राइवेट जॉब करने वाले बच्चों के अभिभावक आर्थिक रूप टूट चुके है ऐसे में स्कूलों द्वारा बच्चों और उनके गॉरजेन्स पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

ऐसा तब है जब जिलाधिकारी द्वारा स्कूलों को तीन महीनें की फीस न लेने का निर्देश दिया जा चुका है। स्कूली की मनमानी के खिलाफ पीड़ित अभिभावकों ने जल सत्याग्रह आंदोलन करने की बात कही है। हालांकि इस आंदोलन को जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल अनुमति नहीं दी गई है।

Posted By:-Dhirendra Srivastava