सोंनभद्र (जनमत):- उत्तर प्रदेश का सोंनभद्र जनपद अपार जन सम्पदाओं से परिपूर्ण हैं। यहा के वादिया खनिज संपदा से भरी हुई हैं… सोनभद्र के सलखन इलाके में पहले से ही काफी संख्या में वनस्पतियों के फॉसिल्स मौजूद हैं जिसे प्रशासन ने संरक्षित कर रखा है. इस जीवाश्म स्थल को फासिल्स पार्क नाम दिया गया है यह फासिल्स भी करोड़ों वर्ष पुराने बताए जाते हैं। सरकार और जिला प्रशासन इस पार्क को पर्यटन के नक्शे पर लाने का लगातार प्रयास कर रही है.
इस बीच सोनभद्र के चोपन ब्लाक के डाला बॉरी इलाके में स्थित पहाड़ियों में वैज्ञानिकों की टीम ने करोड़ो वर्ष पुराने जीवाश्म मिलने का दावा किया है। बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ के वैज्ञानिक मुकुंद शर्मा के नेतृत्व में बीएचयू के शोध छात्रों की एक टीम ने पहाड़ियों की तीन लेयरों के बीच जीवाश्म खोजने का दावा किया है । टीम यहां की पहाड़ियों से सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजेगी और इस पर विस्तृत शोध के बाद शोध पत्र विभिन्न जनरल्स में प्रकाशित भी किए जाएंगे। वैज्ञानिकों की टीम ने 174 करोड़ वर्ष से भी अधिक पुराना जीवाश्म, खोजा है जो विश्व के प्रचीनतम जीवाश्मों में से एक होने की संभावना। वैज्ञानिकों का दावा है पहाड़ियों की तीन लेयरो के बीच में गहरे लाल रंग के निशान के रूप में जीवाश्म मौजूद है। ये जीवाश्म उस समय के जंतुओं के संभावित हैं जब धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व नहीं था। इस बारे में अभी और शोध की आवश्यकता है जिसके लिए 40 से अधिक नमूने भी लिए जा चुकें हैं.
Posted By:- Ankush Pal…
Reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.