बहराइच (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच में बीजेपी के द्वारा नागरिकता संसोधन बिल से संबंधित भ्रान्तित को दूर करने के लिए चलाये जा रहे जान जागरण अभियान के तहत बहराइच पहुचे प्रदेश विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल जो नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता लेने के लिए अगर कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर बटवारा न कराया होता तो इस बिल को लाने की आवश्यकता न होती इस बिल से देश के मुसलमानों को चिंता करने की आवश्यकता नही है|
लेकीन कांग्रेस और सपा तुष्टि करण की राजनीति करते हुए मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रही है जो निंदनीय है उन्होंने कहा कि लोहिया के सपनो की हत्या करने वाले इस देश के हिंसा करने में लगे है कांग्रेस और सपा पर निशाना बोलते हुए विधि मंत्री ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल को लेकर देश मे जो हिंसा हुई है उसके लिए विपक्षी दल जिम्मेदार है विपक्षी दलों ने मुसलमानों के कंधों पर बंदूक रखकर दागने का काम किया है|
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान,बांग्लादेश के अल्पसंख्यक दूसरे है और हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक दूसरे है और अफगानिस्तान,बांग्लादेश,पाकिस्तान जहां बंटवारे के साथ धार्मिक अल्पसंख्यक के साथ अन्याय हुआ उन्ही में शामिल हिन्दू सिख पारसी जैन आदि को नागरिकता देने के लिए लोकसभा के दोनों में बिल पास किया गया|