हरदोई (जनमत):-:हरदोई जिले के गांधी भवन में आज 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के द्वारा की गई।कार्यक्रम में जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अलावा बीजेपी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा मौजूद रहे।योगा के दौरान सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण योगा करते हुए योगा इंस्ट्रक्टर के बताए गए नियमों का पालन कर रहे थे।वहीं पुलिस लाइन में भी अधिकारियों कर्मचारियों ने योग किया।
योग दिवस पर योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया।इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।योग शिविर में शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपना कर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है।
स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि आज की मॉडर्न लाइफ में स्ट्रेस बहुत है और ऐसे में हम योगा करके निरोग रह सकते हैं अपने शरीर को फ्लैक्सिबल बना सकते हैं योगा करने से शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होता है योग सभी को करना चाहिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद की पांचों तहसील क्षेत्रों में योगा दिवस मनाया जा रहा है।
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey