योग दिवस पर मंत्री कपिल देव ने दिया “निरोगी” रहने का “सन्देश”….

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे विश्व में वैश्विक महामरी कोरोना के बीच भी आम और ख़ास ने योग किया और साथ ही इस बिमारी को जड़ से मिटाने का आवाहन भी किया. इसी कड़ी में यूपी के व्यावसायिक शिक्षा….कौशल विकास राज्यमंत्री ने इस अवसर पर  योगाभ्यास किया.

इस दौरान कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करते हुए  विश्व के 170 से अधिक देशों ने योग को अपनाया है ।  हम सबको  हर दिन योगाभ्यास  करना चाहिए  जिससे खुद को निरोगी   रखते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना जैसी बीमारियों को मात दे सके और स्वस्थ्यापूर्ण जीवनशैली को अपना सकें.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.