राज्यमंत्री और विधायक ने दिशा मीटिंग का किया “बहिष्कार”…

UP Special News

बलिया (जनमत):- यूपी के बलिया से एक मामला सामने आया हैं जहाँ बलिया कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की मीटिंग के दौरान हुआ जबरजस्त नोक-झोंक। कुछ लोग मीटिंग हाल के बाहर गाली-गलौज करते आये नजर। जहाँ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने कुछ लोगो को बाहर निकाला। दिशा की मीटिंग छोड़ राज्यमंत्री आन्नद स्वरूप शुक्ला नकलते बने।

जिसके बाद बलिया डीएम और एसपी ने मीटिंग हाल से बाहर आकर मौजूद लोगों को फटकार लगाया कहा यहां पंचायत नही दिशा की बैठक हो रही है और बैठक से सम्बंधित लोग है। थोड़ी ही देर में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह दिशा की मीटिंग का बहिष्कार कर चलते बने।

विधायक ने बलिया सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिशा की मीटिंग के अध्यक्ष जिसको चाहते है उसको बैठाते है दिशा की बैठक में बैठने के लिए एक सूची बनती है जहाँ अध्यक्ष मनमानी करते हुए अनावश्यक लोगो को बैठाते है। वही अध्यक्ष को बेईमान बताते हुए शिवबाबू के शिपपुर के 25 बीघा खेत हड़पने का आरोप लगाया। कहा अभी मैं इस विषय को दिशा की मीटिंग में उठाने ही वाला था कि बवाल करने लगे सब। सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी के बाप के बल पर हम विधायक नही बने है।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.