देवरिया (जनमत):- जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भूमि माफियाओं पर तरह तरह की सिकंजा कस रही है वहीं देवरिया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास मुहल्ले में स्थित आराजी संख्या 2928 रकबा.018 हेक्टेयर भूमि पर उषा सिंह क़े नाम से दर्ज हैं वहीं देवरिया जिले के सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम अपने प्रभाव से उस भूमि को अपने कब्जे में लेकर कब्जा करना चाहती है|
इस संबंध में श्रीमती उषा ने आरोप लगाया है वहीं मेरे आराजी संख्या में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम अपने प्रभाव से कब्जा करना चाहती है इस भूमि नाम भी उषा सिंह के नाम स्थानांतरण भी हो चुका है इस बीच अपने प्रभाव से मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने लोहे के पिलर और जंजीर से उक्त भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो आत्म दाह भी करुंगी वही ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का कहना है|
जो लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं उनका आराजी संख्या 2906 है इस भूमि से कोई लेना देना नहीं है उन्होने कहा कि मेरी छबि को खराब करने का एक साजिस है और इस भूमि का मामला अभी भी न्यायालय में भी विचाराधीन है जो कोर्ट से निर्णय होगा उसका पालन किया जाएगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर मंत्री न्यायालय के आदेश के पालन करने की बात करती है तो आनन – फानन में विवादित जमीन पर पिलर क्यो गाड़ा गया ? |