बहराइच (जनमत):- यूपी के बहराइच जिले के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियो ने जिले के मेडिकल कॉलेज का बारीकी से निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां देखनो के मिली जिसे लेकर मंत्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और इसे जल्द दूर किय जाने को लेकर जरूरी कदम उठायें जाने की बात भी कही. इसी के साथ ही राज्य मंत्री ओलख ने प्रिंसिपल और सीएमएस को इसे लेकर जमकर फटकार लगाई. वहीँ हैरान करने वाली बात ये रही कि मंत्रियों के दौरे के दौरान भी मरीज अस्पताल में जमीन पर लेटे हुए नज़र आयें. हालांकि अस्पताल देखने के बाद मंत्री ने फिलहाल व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की है.
इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने जानकारी दी कि सीएम योगी की यह मंशा है कि सरकार के जरिये दी जा रही सुविधाएं समाज के अंतिम पायदान तक खड़े व्यक्ति को मिलनी चाहिए. इसे लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और इसी के तहत निरिक्षण के लिए सभी जिम्मेदार जनता के बीच पहुँच रहे हैं और अगर इस दौरान खामियां मिलेंगी तो इसमें निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी. जिससे लोगो को समुचित व्यवस्था का सही तौर पर लाभ मिल सकें.
REPORT- RIZWAN KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…