व्यापारी से बदमाशों ने लूटी सोने की चैन

CRIME UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):- थाना कमालगंज क्षेत्र में  कॉस्मेटिक व्यापारी से बदमाशों ने लाठी-डंडों के बल पर 20 हजार रूपये सोने  की चैन लूट कर फरार हो गये हुए | बही पुलिस लूट की घटना को मारपीट की घटना बताकर समझौता कराने मे लगी| थाना कमालगंज क्षेत्र के थोक कॉस्मेटिक व्यापारी इमरान रिटेलर की दुकानों से पैसा वसूली करने जा रहा था उसी समय रास्ते में 7- 8 बदमाशो ने कॉस्मेटिक व्यापारी के ऊपर लाठी-डंडों से लैस होकर हमलावर हो गए और व्यापारी को लाठी-डंडों से पीटकर पीटकर अधमरा कर 20 हजार रूपये नगद व सोने की चैन गले से तोड कर फरार हो गए |

जब इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉस्मेटिक व्यापारी इमरान को घायल अवस्था में सीएससी कमालगंज पहुंचाया | सीएचसी कमालगंज के डॉक्टर ने घायल व्यापारी का मेडिकल किया जिसमें व्यापारी के काफी तादात में चोटे आई |

वही पुलिस लूट की घटना को मारपीट की घटना दिखाकर कर समझौता कराने के प्रयास मे लगी है इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि थानाध्यक्ष कमालगंज अजय नारायण बदमाशों की मिलीभगत से घटनाओं को अंजाम दिलाते हैं और बाद में  पीड़ित से दबाव बनाकर मारपीट की घटना दर्शाकर समझौता करवा देते हैं इस बात के लिए थानाध्यक्ष अजय नारायण ने जब से थाने का चार्ज संभाला है तब से अपनी कार्यशैली के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं सीओ अमृतपुर राजबीर सिंह ने बताया की इन दोनों का आपसी विवाद था आपसी विवाद पर मारपीट हुई और दोनों का थाने में समझौता करा दिया गया है | लूट की कोई घटना नहीं हुई है |

Posted By:-Varun Dubey