मथुरा (जनमत):- मथुरा की थाना छाता पुलिस, सर्विलांस टीम व स्वाट टीम द्वारा संगयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एटीएम मशीन को चोरी का प्रयास करने वाले शातिर अपराधियों से हुई पुलिस मुठभेड़,के बाद गिरफ्तार किया है जहाँ दोनों अपराधियों के पैरों में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही दोनों बदमाशों के कब्जे से एक मोटर साईकिल, एटीएम मशीन तोड़ने वाले उपकरण व 2 अवैध तमंचा बरामद, किया है मिली जानकारी के अनुशार दोनों अपराधियों द्वारा दिनांक 25/10/2023 को थाना हाइवे स्थित कैनरा बैंक के एटीएम मशीन पर चोरी का प्रयाश किया गया था|
जोकि सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई उक्त मामले को लेकर दीपक रावत पुत्र श्री रामप्रकाश रावत निवासी 30 बलदेवपुरी महोली रोड थाना हाईवे मथुरा की लिखित तहरीर के आधार पर मुकद्दमा लिखाया गया था वही इस इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए दोनों अपराधी मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए है जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है|
Reported By:- Shayyed Jahid
Posted By:- Amitabh Chaubey