हमीरपुर (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे के मण्डल प्रबंधक सहित उनकी टीम ने विधायक के साथ रेलवे लाइन निकालने वाले मार्ग का सर्वे किया। जिसमें महोबा से भिंड तक बनने वाले 217 किमी रेलवे मार्ग में तीन जंक्शन सहित 20 स्टेशन होंगे। रेलवे के झांसी मण्डल प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 2011-12 में हुई सर्वे को वरीयता में रखकर कार्य किया जायेगा। जो महोबा से भिंड तक 217 किमी बनाई जायेगी। वैकल्पिक रूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पट्टी के किनारे से भी रेलवे लाइन निकाली जा सकतीI है।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि उक्त रेलवे लाइन में महोबा,भिंड व उरई जंगसन के अलावा चतरथ,उमरी,नयागांव, बोनापुरा ,माधौगढ़, बंगरा, जालौन, वीरपुरा, सरसोकी, डकोर,रिहुँटा,गौहाण्ड,राठ, धमना,सबुआ,चरखारी, कुरारा कलां आदि स्टेशन बनाये जायेंगे।जिसका आज रेलवे के अधिकारियों से स्थलीय सर्वे कराया गया।अधिकारियों ने सर्वे कार्य पूर्ण करने के बाद इसका बजट बना जल्द ही काम प्रारम्भ कराने की बात कही।
इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय झांसी आशुतोष चौरसिया, उपमुख्य अभियंता निर्माण सोमनाथ व उनकी टीम के अलावा विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष ब्रजभूषण दाऊ, पूर्व मंत्री चौ0 राजेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद्र अनुरागी,भाजपा नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, संतोष अनुरागी, रामऔतार साहू, सुरेश गिरी, अनुरागी,अमरसिंह बाबा,पूर्व प्रधान खिलाड़ी लाल आदि मौजूद रहे |
Reported By – Karmendra
Published By – Vishal Mishra