हरदोई (जनमत):-: हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत हुई।इस पंचायत के बाद किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया।किसान नेता आवारा जानवरों और बिजली समस्या से काफी नाराज दिखे और कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक पंचायत जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह के नेतृत्व में हुई इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा की आवारा जानवरों की समस्या से किसान बहुत परेशान है डीएम सीडीओ आदि को अवगत कराया है डीएम के द्वारा समस्या निस्तारण के प्रयास भी किए गए गौशाला भी बनवाई गई और एक आध जगह आवारा जानवर भी पकड़े गए लेकिन इससे किसान को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
किसान परेशान है आवारा पशुओं से फसलें खराब हो रही हैं ऐसे में निर्णय लिया गया है कि अति शीघ्र आवारा पशुओं को ब्लॉक तहसील और थाने में घेर कर किसान यूनियन ले जाएंगे वही बंद करेंगे क्योंकि किसान बर्बाद होगा तो देश बर्बाद होगा।बिजली समस्या से भी किसान नेता परेशान है।उनका कहना है कि बिलग्राम के जेई फोन पर बात नहीं करते हैं फोन नहीं उठाते हैं और समस्या नहीं निस्तारित करते हैं।कहाकि जल्द ही इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो पावर हाउस का घेराव किया जाएगा और जेई को तब तक कैद रखा जाएगा जब तक बिजली समस्या से निजात नहीं मिलेगी|
Reported By:- Sunil Kumar
Posted By:- Amitabh Chaubey