परीक्षा देने जा रहे आधा दर्जन से ज्यादा छात्र सड़क दुर्घटना में हुए घायल

UP Special News

कन्नौज (जनमत):- कन्नौज परीक्षा देने जा रहे आधा दर्जन से ज्यादा छात्र सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए वही तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में सवार छात्रों को टक्कर मार दी जिससे छात्र हुए गंभीर रूप से घायल।

नेशनल हाईवे 91 सिकंदरपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मारी कार में बैठे आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं घायल सभी छात्र छिबरामऊ डाइट से कन्नौज डीएलएड की परीक्षा देने जा रहे थे। टक्कर लगते ही कार में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जब तक कोई हादसे को भांप पाता तब तक चालक व खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले। राहगीरों व स्थानीय लोगों के पहुंचने पर सभी बच्चों को कार से किसी तरह से निकाला गया और  घायल हुए आधा दर्जन बच्चों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें तीन छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

ये छात्र हुए घायल – नंदनी पुत्री राम जीत (22) रामपुरा जिला औरैया, लक्ष्मी पुत्री विजय पाल सिंह गांव सिरौली थाना बेला औरैया, साधना राजपूत पुत्री महेंद्र सिंह पट्टी हसेरन जिला कन्नौज, करिश्मा पुत्री कृष्ण पाल गांव रामपुर बैजू छिबरामऊ, खुशबू पुत्री दिनेश कुमार भीखनपुर थाना सौरीख कन्नौज, गौरव पुत्र दिनेश कुमार भीखनपुर थाना सौरीख कन्नौज,

घटना की जानकारी मिलते ही डायट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायट के एक कर्मचारी ने बताया 3 छात्रों की हालत में सुधार है। उनको परीक्षा देने के लिए केंद्र पर बोल दिया गया है। बात करते हुए क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घायल छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|

Reported By:- Aswani Pathak

Posted By:- Amitabh Chaubey