कौशाम्बी/जनमत/03 जनवरी 2025। जनपद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। जहाँ कच्ची दीवार गिरने से माँ बेटे की मौत हो गयी और एक मासूम बच्चा भी घायल हो गया है। दीवार गिरने की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकाला। जहाँ मौके पर एक की मौत हो गयी एक बुजुर्ग और मासूम बच्चा घायल अवस्था में मिले। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। वहीं मासूम बच्चे का अभी भी इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि घटना सैनी कोतवाली के अझुहा वार्ड नम्बर 2 मोहम्मद शरीफ अली अपने कच्चे मकान में परिवार के साथ रहता था। जहां आज रात कच्चे मकान की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से शरीफ व उसकी मां मासूम बच्चों समेत मलबे में दब गए। दीवार गिरने की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर शरीफ की मौत हो गई थी। शरीफ की मां व बच्चा घायल अवस्था में थे। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजें, जहां इलाज के दौरान शरीफ की मां सकीना बानो की भी मौत हो गई। मासूम बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाना के क्षेत्र के अंतर्गत अझुहा में रात्रि 2 बजे एक कच्ची दीवार गिरने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को वहां से निकल गया। उसमें दो लोगों की मौत हो गई है। एक बछिया की भी मौत हो गई है। एक मासूम बच्चे का इलाज चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
REPORTED BY RAHUL BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR