मथुरा/जनमत। भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित 11 दिवसीय बृज रज महोत्सव का शुभारंभ मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। इस बृज रज उत्सव में बृज के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं आज इस बृज रज उत्सव के प्रथम दिन फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने हमारे राम की प्रस्तुति में रावण का अभिनय कर समां बाँध दिया।
11 दिवसीय बृज रज उत्सव में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति करेंगे। बृज रज उत्सव के इस कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए। मीडिया से बात करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की नगरी में प्रस्तुति कर आनंद महसूस कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए कैबिनेट मंत्री चौधरी नारायण ने बताया कि इस तरह से कार्यक्रम प्रदेश के पर्यटन के साथ साथ कलाकारों के लिए भी काफी सराहनीय होते है। वहीं इसकी शुरुआत कई साल पहले हुई। और यहां ब्रजरज उत्सव में पीएम और सीएम भी आ चुके है।
वहीं सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि यहां पर आज हमारे राम नाटक का मंचन हुआ जिसमें आशुतोष राणा ने रावण का किरदार बखूबी निभाया तो राम बनने वाले ओर हनुमान सीता सहित सभी ने अच्छा अभिनय किया है। मगर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने रावण के किरदार में बहुत अच्छा किया।
REPORTED BY – JAHID
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR