प्रतापगढ़/जनमत 14 अक्टूबर 2024। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा राज में बिगडती कानून व्यवस्था को चिन्ताजनक करार दिया है। उन्होने महाराष्ट्र के मुम्बई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शूटर्स द्वारा निर्मम हत्या को निंदनीय करार दिया है। उन्होने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में विधायक तक सुरक्षित नही रह गये हैं। वहीं उन्होनें देश की लगातार खस्ताहाल हो रही अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर तगड़ा प्रहार किया। रविवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए सरकार की विफलताओं पर तंज कसा। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकार के कुप्रबन्धन के कारण बिजली उत्पादन तथा आपूर्ति में सर्वाधिक खराब प्रदर्शन हो रहा है।
उन्होनें कहा कि इसके चलते देश के औद्यौगिक उत्पादन में गिरावट हो रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने आईआईपी के हवाले से जारी ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि औद्यौगिक उत्पादन 0.1 प्रतिशत घट गया। वहीं उन्होनें कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के बेपटरी पर होने के कारण डॉलर के मुकाबले रूपया सबसे निचले स्तर पर आ पहुंचा है। उन्होनें कहा कि सरकार की कमजोर घरेलू अर्थव्यवस्था के प्रबंधन की खामी के चलते रूपया पहली बार ग्यारह पैसे की गिरावट में आ खड़ा हुआ है। उन्होनें कहा कि सरकार के गैरजिम्मेदाराना रूख के चलते वैश्विक बाजार में भी देश की अर्थव्यवस्था की साख पर आंच आ रही है।
वहीं उन्होनें भाजपा पर राजनैतिक प्रतिशोध की भाषा में नियंत्रण रखने की भी कड़ी नसीहत दी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि आतंकवाद पर कुछ बोलने से पहले भाजपा को अपने अतीत में झांकना चाहिए। उन्होनें कहा कि अगर बीजेपी ने आजादी में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बंद नही किया तो कांग्रेस भी शालीनता के साथ आतंकवाद को लेकर भाजपा को सड़कों पर बेनकाब करेगी। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की।
संगम चौराहे पर सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास योजनाओं में सहयोग मांगा। उन्होनें बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन कर नवरात्र तथा दशहरा के पर्व के रामपुर खास में सौहार्द एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने को लेकर मत्था टेका। राहाटीकर में सांसद प्रमोद तिवारी ने मां दुर्गा देवी के मन्दिर में लोकमंगल के लिए शीश झुकाये। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं.अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, आशीष उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह, छोटे लाल सरोज, पन्ने लाल पाल, धर्मपाल गौतम, दारा सिंह, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, महेन्द्र सिंह, डॉ. अमिताभ शुक्ल, सदाशिव यादव, रामबोध शुक्ल, आशुतोष मिश्र, त्रिभु तिवारी, अभिनव शुक्ल, अतुल शुक्ला, प्रभात ओझा आदि रहे।
REPORTED BY – VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR